Dhanbad News: धनबाद नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध दुकानों, फुटपाथ पर कब्जा, ठेला-खोमचा तथा गलत तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गयी. अतिक्रमण से यात्रियों, लोगों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों पर अभियान चलाया गया.
नाली पर बनाये चूल्हों और शेड को तोड़ कर हटाया गया
अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे नाली पर बनाये गये चूल्हों, पक्का व टीना शेड को तोड़ दिया गया. फुटपाथ पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान कई दुकानदारों ने सड़क पर लगाये गये ठेलों व अवैध वाहनों को स्वयं हटाया. टीम ने सब्ज़ी और फल बेचने वाले को चेतावनी दी कि सड़क पर दुकान नहीं लगायें. दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाया जायेगा. सामानों को जब्त करने की चेतावनी दी. लोगों ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से सड़क पर आवागमन सुगम हो गया. जाम से राहत मिली. अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार और ट्रैफिक जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

