Dhanbad News : झरिया.
झरिया शहर में अतिक्रमण से सड़क संकीर्ण होने से राहगीरों व वाहनों के आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर झरिया के खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ व झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने धनबाद नगर आयुक्त को पत्र देकर जाम से निजात दिलाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि इन दिनों झरिया शहर के बाटा मोड़ से लेकर चार नंबर बस स्टैंड तक का मार्ग व गांधी रोड अतिक्रमण से सकरा हो गया है, जिससे आम लोगों को बाजार में खरीदारी करने के लिए आवाजाही में दिक्कत होती है. खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू उर्फ दीपू का कहना है कि झरिया मेन रोड में सड़क पर दुकान लगाने से सड़क सकरी हो गयी है. साथ ही गांधी रोड में सड़क पर ही दुकानें लगाने से रास्ता छोटा गया है, जिससे अक्सर जाम लगने से महिलाओं व लोगों का मोबाइल व पर्स चोरी हो जा रही है. सड़क पर अतिक्रमण से लग रहे जाम से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. सड़क से अतिक्रमण हटा कर लोगों को जाम से निजात दिलाने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

