Dhanbad News : कनकनी कोलियरी कार्यालय में सोमवार को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने की. इसके पूर्व एरिया चार रामकनाली में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में जीएम ने कहा कि एरिया चार में हुई दुर्घटना से सीख लेने की जरूरत है. आउटसोर्सिंग में बेंच बढ़िया से बनाना है, बेंच का रूटीन चेकअप होना चाहिए. सुरक्षा की लापहरवाही के कारण बेंच धंस जाती है. हर महीने सुरक्षा को लेकर एक बैठक कर कर्मियों को जागरूक करें. उन्होंने कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने की सलाह दी. सभी कर्मियों ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली. बैठक में एजीएम एमके मिश्र एरिया सुरक्षा पदाधिकारी मो आलमगीर आलम, प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी नीतीश कुमार, सीनियर ओवरमैन प्रेम कुमार, पंकज कुमार राम, अवतार के प्रबंधक आदित्य सिंह, अंकित सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

