वरीय संवाददाता, धनबाद.
मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को जेबीवीएनएल ने कुसुम विहार सबस्टेशन से निकलने वाले कोलाकुसमा फीडर से चार घंटे बिजली कटौती की घोषणा की है. अधिकारियों के अनुसार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कोलाकुसमा फीडर से संबंधित इलाकों में बिजली के जर्जर तार व खराब उपकरण बदले जायेंगे. वहीं बिजली के तारों के संपर्क में आये पेड़ों की डाल को हटाया जायेगा. इससे कुंज विहार, वास्तु विहार, कोलाकुसमा, लिपिडीह, वसंत विहार आदि इलाके प्रभावित होंगे. इधर, मेंटेनेंस के लिए रविवार को जेबीवीएनएल ने हीरापुर सबस्टेशन से निकलने वाले हॉस्पिटल फीडर से सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पांच घंटे बिजली कटौती की. इस दौरान बेकारबांध, एलसी रोड, रांगाटांड़, मनोरम नगर, कोर्ट रोड समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है