Dhanbad News: चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता विभाग की लापरवाही से परेशान हैं. तालडांगा मस्जिद रोड में गुरुवार सुबह बिजली का तार टूट जाने से चिरकुंडा फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही और हजारों लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग पौने छह बजे तार टूट कर गिर गया, लेकिन उसकी मरम्मत में विभाग को तीन घंटे का समय लग गया और लगभग पौने नौ बजे बिजली आपूर्ति चालू हुई. लोगों ने बताया कि विभाग के अधिकारी व कर्मी चाहते तो आधा-एक घंटा में मरम्मत हो जाती. सरसापहाड़ी, तालडांगा हाउसिंग कालोनी, कुमारधुबी स्टेशन रोड, नेहरू रोड, तालडांगा सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली ठप रही. विभाग के सहायक अभियंता संतोष मंडल का कहना है कि पूरे क्षेत्र में जल्द ही नये तार लगाये जायेंगे, जिससे तार टूटने की समस्या समाप्त हो जायेगी और लोगों को बिजली संकट से निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

