Dhanbad News : पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर सबस्टेशन से अचानक रविवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गयी, जिससे पूरे प्रखंड में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर सबस्टेशन के डीसी चार्जर में अचानक खराबी आ गयी, जिससे जिससे पोखरिया, रघुनाथपुर और भुइयां नवाटांड़ फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी, जिससे लगभग 50 गांव अंधेरे में डूब गये. रात में ही कंपनी के टेक्नीशियन को इसकी सूचना दे दी गयी थी. सोमवार दोपहर को टेक्नीशियन ने पहुंच कर मरम्मत की, तब जाकर लगभग 12 घंटे बाद बिजली आपूर्ति चालू हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

