Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कबीरडीह मोड़ के समीप गुरुवार की अलसुबह सड़क हादसे में अज्ञात महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है. सूचना मिलते ही एनएचएआइकर्मियों ने तोपचांची पुलिस को सूचित कर शव को सड़क के किनारे कर दिया. तोपचांची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की उम्र लगभग 70 वर्ष बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

