Dhanbad News : इसीआरइयू के निर्देश पर गोमो शाखा की ओर से बुधवार को ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया. यूनियन नेताओं ने विद्युत लोको शेड के मुख्य द्वार के पर गेट मीटिंग की. मीटिंग के दौरान नेताओं ने कहा कि सातवां वेतन आयोग के आधार पर 46159 रुपये बोनस के रूप में मिलना चाहिए. रिक्त पदों पर अविलंब बहाली हो, चारों श्रम कानून वापस हो. ड्यूटी की अवधि आठ घंटे का कड़ाई से पालन हो. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया जाए. 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता होने के उपरांत दिए टीए के अनुरूप रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता में 25% की बढ़ोतरी करने एवं इसके एरियर का भुगतान 01 जनवरी 2024 से करने का मांग की गयी. मीटिंग के उपरांत नेताओं ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा. मौके पर शाखा सचिव अमित कुमार मंडल, डीबी दीन, नवीन कुमार, संतोष कुमार सिंह, गोपी कुमार, पप्पू कुमार, विद्यार्थी राय, जीतेंद्र महतो, निखिल कुमार, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

