अब सिविल कार्यों की होगी डिजिटल निगरानी, पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी
वरीय संवाददाता, धनबाद
पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में बीसीसीएल ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने सिविल विभाग में इ-एमबी (इलेक्ट्रॉनिक मापन पुस्तिका) प्रणाली को लागू किया है. इस डिजिटल पहल के साथ बीसीसीएल कोल इंडिया की पहली सहायक कंपनी बन गयी है, जिसने यह आधुनिक तकनीक अपनायी है. शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ई-एमबी प्रणाली की शुरुआत की. मौके पर सिविल विभाग के पर्यवेक्षकों व सहायकों के बीच टैबलेट भी वितरित किये गये. इसके माध्यम से अब वे साइट पर ही डिजिटल मापन दर्ज कर सकेंगे. मौके पर निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल और मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
क्या है इ-एमबी प्रणाली
ई-एमबी यानी इलेक्ट्रॉनिक मापन पुस्तिका एक डिजिटल टूल है. इसके माध्यम से सिविल कार्यों की मापी, निगरानी व रिपोर्टिंग ऑनलाइन की जाती है. पहले यह काम मैन्युअल होने से त्रुटियों और अधिक समय लगने की संभावना रहती थी. अब नयी प्रणाली से रीयल टाइम मॉनिटरिंग, कम कागजी कार्य और बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

