Dhanbad News : डीवीसी के सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को महिलाओं के लिए एकदिवसीय वैयक्तिक स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आमकुड़ा, मेढ़ा एवं गोगना गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. उद्घाटन बीपी नियोगी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यू कुमार, डॉ संघमित्रा नंदी ने किया. चिकित्सकों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया. महिलाओं को स्वच्छता से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों, दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली स्वच्छ आदतें व स्वच्छता से जुड़ी सामान्य गलत फहमियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. संचालन डॉ कौशल कुमार प्रबंधक (सीएसआर) ने किया. प्रशिक्षण सत्र के बाद स्वच्छता रैली भी निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है