Dhanbad News : बीसीसीएल एएमपी कोलियरी की बेनीडीह लिंक साइडिंग में शनिवार की शाम खेमका कोल कैरियर कंपनी का कोयला लोड आयशर डंपर असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में चालक बाल-बाल बच गये, हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. कंपनी के कुछ कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर काम कराया जा रहा है. साइडिंग की सड़क की स्थिति पर असंतोष जताया. इधर, बरोरा चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गये, जबकि बकरी मालिक घटना को लेकर परेशान नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

