Dhanbad News : पांच सितंबर को रामकनाली ओपी के बुट्टू बाबू बंगला मुंडा धौड़ा के पास आधे दर्जन घरों व एक दर्जन मवेशियों के जमींदोज होने के बाद सोमवार की शाम राज्य के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. उनके साथ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो साथ थे. मुंडा धौड़ा की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया. उसके बाद यहां के लोगों व बाघमारा विधायक से पूरी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलता के कारण जमींदोज की घटनाएं हो रही हैं. राज्य सरकार अगर चाहती, तो यहां के लोगों को पहले ही पुनर्वास की व्यवस्था करवा देती. इसमें बीसीसीएल प्रबंधन की भी लापरवाही है. बीसीसीएल प्रबंधन को प्राथमिकता के आधार पर यहां के लोगों को पुनर्वासित करना चाहिये था. इस मामले को वह सदन में उठायेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि बार-बार धनबाद जिले में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार की नींद नहीं खुल रही है.
प्रशासन अवैध खनन पर रोक लगा दे, बंद हो जायेगी कोयला चोरी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां अवैध खदानें भी संचालित हैं. यहां के एसएसपी इस पर रोक लगा दे, स्वत: कोयला चोरी रुक जायेगी. मां अंबे आउटसोर्सिंग में भू-धंसान की घटना में मारे गये लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीएल व डीजीएमएस के अधिकारी इसके लिए जिम्मेवार है.मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, महामंत्री मानस प्रसून, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, भरत शर्मा, कार्तिक महतो, दिनेश रवानी, उत्तम ग्याली, राजू शर्मा, गौरचंद बाउरी, बबलू बनर्जी, प्रिंस शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, रवींद्र विजन, मुकेश झा, श्याम किशोर कल्लू, मनोज गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, कंचन चौरसिया, सरोज विश्वकर्मा, पंकज सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

