Dhanbad News : कोल इंडिया के निदेशक(तकनीकी) अचूत्या घटक बुधवार को एकेडब्ल्यूएमसी ओसीपी का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान श्री घटक ने ओसीपी का पानी सुखाने एवं सुरक्षा को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. मौके पर अवर महाप्रबंधक मणिकांत पांडेय, पीओ मोहन मुरारी, इलियास अंसारी, एचपी दीक्षित, संजय कुमार चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, उमंग कुमार ठक्कर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

