केंदुआ.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के बीएनआर साइडिंग में सीएचपी के पास बुधवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे हाइवा (जेएच10यू/5213) की चपेट में आने से एक हाइवा चालक मो सिराज (62वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच जानकारी मिलने पर केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ बीएनआर साइडिंग पहुंचे. उन्होंने मो सिराज के परिजनों से बात कर नियमानुसार सहयोग करने की बात कही.मुआवजा का लेकर रोकी ट्रांसपोर्टिंग
इघर घटना के बाद बीसीकेयू समर्थित मजदूरों ने जगह जगह झंडा गाड़कर बीएनआर साइडिंग में कोयला लोडिंग के लिए लगी पीआरजेपी कंपनी रघुनाथपुर की रैंक की लोडिंग व कुसुंडा एरिया के एनजीकेसी, धनसार, एना,अलकुशा, बस्ताकोला ओसीपी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. वहीं देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद मो सिराज के परिजन शव को लेकर बीएनआर साइडिंग में पहुंचे. पुटकी सीओ विकास आनंद, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने जीटीएस कंपनी के प्रबंधन वाइके सिंह को मामले में पहल कर सुलझाने का सलाह दी. देर शाम कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो अपने समर्थक असलम मंसूरी व राजकुमार महतो, बीसीकेयू असंगठित नेता राजेंद्र पासवान बीएनआर साइडिंग पहुंचे. इसके बाद केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय की उपस्थिति में जीटीएस कंपनी के प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. मांगों पर सहमति बनने पर जीटीएस प्रबंधन ने मृतक मो सिराज की पत्नी को 15 लाख रुपए का चेक व 50 हजार अंतिम संस्कार के लिए दिये. इसके बाद आंदोलन खत्म हो गया.हाइवा के लुढकने से इसकी चपेट में आ गये थे मो सिराज
मो सिराज जीटीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाइवा साइडिंग में बने सीएचपी के टिपला में साइड टु साइड वाहन चलाते थे. स्थानीय मजदूरों ने बताया कि सीएचपी के पास वह हाइवा को खड़ा कर पत्थर का ओट लगा किसी बैरियर को ठीक कर रहे थे. तभी हाइवा लुढ़ककर गड्ढे में चली गयी. इस बीच मो सिराज हाइवा से गिर गये और इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. साइडिंग में मौजूद मजदूर तुरंत उसे नजदीकी कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. वहां उसकी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दे रेफर कर दिया. बाद में परिजन व साथी मजदूर उन्हें एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां डाक्टरों ने मो सिराज को मृत घोषित कर दिया. परिवार में मो सिराज की पत्नी मस्तूरी खातून, तीन पुत्र मो रियाज, मो ईयाज, मो अरमान व तीन पुत्री सबीना परवीन, शहनाज परवीन, रानी परवीन हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

