Jharkhand News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मेडिकल स्टाफ की पहचान अब अलग-अलग रंग के कपड़ों से हो सकेगी. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है. सफाईकर्मी से लेकर कैंटिन, पारा मेडिकल, टेक्निशियन, मैनेजर आदि के लिए अलग-अलग रंग के ड्रेस कोड जारी किये गये हैं. अब प्रबंधन इसकी व्यवस्था करने में जुट गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, ओटी में कार्यरत टेक्निशियन को ड्रेस कोड के अनुसार वर्दी प्रदान करने की पहल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अन्य कर्मियों को भी ड्रेस उपलब्ध करा दिया जायेगा.
स्टाफ की मनमानी पर लगेगी रोक
एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जारी ड्रेस कोड से यहां कर्मियों की मनमानी पर रोक लगने का दावा किया है. अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल स्टाफ समेत अन्य द्वारा किसी कार्य के एवज में मरीज व उनके परिजनों से अवैध तरीके से पैसे मांगने की शिकायत मिलती रहती है. ऐसे में किस विभाग से जुड़े स्टाफ ने पैसे मांगे इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा था. नये ड्रेस कोड से विभाग के स्टाफ की पहचान आसान होगी. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
क्या है नया ड्रेस कोड
सफाईकर्मी : ब्लू रंग की शर्ट और पैंट, कैनवास का जूता
सिक्योरिटी कर्मचारी : पैंट, बेरेट टोपी, काला जूता
जनरल स्टाफ : स्लेटी रंग की शर्ट, पैंट, कैनवास का जूता
पारा मेडिकल एवं टेक्नीशियन स्टाफ : पीली शर्ट, पैंट, वास के जूते और एप्रोन
कैंटिंन : हरे रंग की पैंट-शर्ट, कैनवास का जूता
लाउंड्री स्टाफ : सफेद रंग की पैंट-शर्ट, कैनवास का जूता
महिला कर्मी : सफेद पट्टीदार साड़ी.
राज्य के सभी सरकारी अस्पताल कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी : अधीक्षक
इस संबंध में एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि धनबाद समेत राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. कुछ विभाग में काम आउटसोर्सिंग के माध्यम से हो रहा है. ऐसे में संबंधित एजेंसी को ड्रेस कोड की जानकारी दे दी गयी है. अस्पताल के अन्य विभागों के कर्मियों को जल्द गाइडलाइन के अनुसार ड्रेस और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.