13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस कोड तय, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

26 दिसंबर को न्यू टाउन हॉल में आयोजित होगा बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर 2025, को न्यू टाउन हॉल, धनबाद में आयोजित होगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है. समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न स्तरों पर समन्वय के साथ काम हो रहा है. समारोह में राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने इसकी सहमति दे दी है.

अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों से सहभागिता की अपील

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अधिकारियों, विभिन्न संकायों के डीन, स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षकों तथा विश्वविद्यालय परिसर व कॉलेजों में कार्यरत गैर-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है.

ड्रेस कोड लागू, एकरूपता व गरिमा पर जोर

दीक्षांत समारोह को अनुशासित बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैकल्टी सदस्यों और उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है. इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. इसमें पुरुष फैकल्टी सदस्यों के लिए सफेद शर्ट, गहरे नीले रंग की पैंट व काले जूते पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं महिला फैकल्टी सदस्यों को लाल या मैरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनने का निर्देश दिया गया है. वहीं उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा पहनना होगा. जबकि छात्राओं को लाल या मैरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी अथवा मैरून दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता-सलवार का विकल्प दिया गया है.

1135 छात्रों का निबंधन शुल्क लौटाएगा विश्वविद्यालय

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अब तक 1135 छात्रों ने निबंधन कराया है. इन विद्यार्थियों से 1200 रुपये निबंधन शुल्क लिया गया था. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब सभी निबंधित छात्रों का शुल्क वापस करने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. विद्यार्थियों को यह आवेदन अपने संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel