कोल इंडिया व उसकी सहायक कोल कंपनियों के पुरुष कर्मचारी जल्द ही नेवी ब्लू पेंट व स्काई ब्लू शर्ट में काम करते दिखेंगे. जबकि महिला कोल कर्मी मैरून कलर की साड़ी व कुर्ती, ब्लैक सलवार-दुपट्टा आदि में दिखेंगी. कोल इंडिया के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय करने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये है. इसमें ‘एक समान ड्रेस कोड’, ठेका श्रमिकों के लिए ड्रेस कोड, ड्रेस के लिए अग्रिम राशि’, कपड़े की गुणवत्तापूर्ण और वासिंग अलाउंस आदि शामिल हैं.
ब्रांडेड कंपनियों का लेना होगा कपड़ा :
इन निर्णयों के अनुसार, कोल इंडिया के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए एक समान ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. जिसमें पुरुषों के लिए नेवी ब्लू पैंट व स्काई ब्लू शर्ट, जबकि महिलाओं के लिए मैरून कलर की कुर्ती, ब्लैक सलवार और दुपट्टा शामिल हैं. इसके अलावा, ठेका श्रमिकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. जिसके लिए निविदा के शर्तों में प्रावधान किया जायेगा. ड्रेस के लिए अग्रिम रूप से राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके बाद कर्मचारी ड्रेस खरीद कर उसका बिल प्रस्तुत करेंगे. कपड़े की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, कुछ खास कंपनी/फैब्रिक का ही कपड़ा लेना होगा, जिनमें रेमंड, रामराज कॉटन, अरविंद लिमिटेड, लुईस फिलिप, वर्दमान टेक्सटाइल, ब्लैक बेरी, विस्पन इंडिया, ट्रिडेंट ग्रुप आदि शामिल है. ड्रेस के लिए 10,500 रुपये साल में एक बार दिया जायेगा. जबकि वासिंग एलाउंस 185 रुपये प्रति माह की बात प्रबंधन के द्वारा कही गयी है. अगली बैठक सात अप्रैल को कोलकाता में प्रस्तावित है, जिसमें ड्रेस कोड लागू करने से संबंधित ड्राफ्ट फाइनल कर कोल इंडिया बोर्ड के निर्णय के लिए भेजा जायेगा. बैठक में एमसीएल के निदेशक (एचआर) केशव राव, डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) शरद पांडे, कोल इंडिया के जीएम (एस एंड आर) कार्तिकेयन, जीएम(एम एंड एम) मैमूद अली, जीएम (वित्त) एसईसीएल रोनटी बसु, कोल इंडिया के जीएम (एचआर) गौतम बनर्जी उपस्थित थे. जबकि यूनियन प्रतिनिधियों में सुजीत सिंह व रंजन बेहरा (बीएमएस), विनय सिंह(एचएमएस),अजय कुमार (एटक) व मंतोष ताये (सीटू) आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है