Dhanbad News: गोपालपुर ओडिशा में दो से पांच सितंबर तक आयोजित रीजनल लीडरशिप लायंस इंस्टीट्यूट प्रशिक्षण शिविर में लायंस क्लब के सदस्य डॉ मुकेश कुमार रॉय ने स्नातक पूर्ण किया. अंतरराष्ट्रीय निदेशक राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में टीमवर्क, प्रोजेक्ट प्रबंधन, प्रभावी संचार और सामुदायिक सेवा पर विशेष बल दिया गया. डॉ. रॉय ने इसे प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए कहा कि वह इसकी सीख को समाज सेवा और लायंस आंदोलन को और प्रभावी बनाने में उपयोग करेंगे. लायंस परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

