Dhanbad News: असम के डिब्रूगढ़ में 11-12 अक्टूबर को आयोजित ईस्टर्न इंडिया जोनल ऑप्थलमोलॉजिकल कांग्रेस (इआइजेडओसी) के वार्षिक सम्मेलन में धनबाद के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ सह आइएमए अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. डॉ गुप्ता जोड़ाफाटक स्थित नवज्योति नेत्रालय के मुख्य चिकित्सक हैं. सम्मेलन में पूर्वी भारत समेत देशभर के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञों ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधान, तकनीकी विकास और उपचार पद्धतियों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये. अतिथियों व विशेषज्ञों ने डॉ गुप्ता को उनके दीर्घकालिक योगदान और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी. डॉ गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि धनबाद एवं झारखंड की चिकित्सा बिरादरी के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे भी नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में जनकल्याण के लिए अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. बता दें कि डॉ बीएन गुप्ता का पूरा परिवार नेत्र चिकित्सा से जुड़ा है. उनकी पत्नी डॉ मंजुबाला और पुत्र डॉ अंकित नवज्योति नेत्रालय, धनबाद में कार्यरत हैं. जबकि पुत्री डॉ ऋचा एवं दामाद डॉ अभिषेक दिल्ली के रोहिणी स्थित निजी अस्पताल में सेवा दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

