Dhanbad News : धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के बांसजोड़ा स्टेशन के समीप मंगलवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आकर नमन झा (32) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में युवक का एक हाथ कट गया, जबकि दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये. लोगों का कहना था कि घायल होकर वह वहां आधे घंटे तक तड़पता रहा, उस दौरान उसका कटा हुआ हाथ कुत्ता लेकर भाग गया. सूचना पाकर आउटसोर्सिंग के कर्मी वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे धनबाद के एक अस्पताल ले गये, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि नमन शाम करीब चार बजे बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 7/28 के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गया. लोगों के अनुसार युवक खड़ी मालगाड़ी के बीच से रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी चलने लगी और वह उसकी चपेट में आ गया. वह समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है. बांसजोड़ा स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में हेल्पर के रूप में काम करता है. कंपनी के कैंप में ही रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

