Dhanbad News : शांतिकुंज हरिद्वार से चल कर दिव्य ज्योति कलश के हरिणा पहुंचने पर गायत्री परिवार द्वारा स्वागत किया गया. दिव्य ज्योति कलश हरिणा नगर भ्रमण के बाद घोराठी, निचितपुर, खोनाठी, जमुआटांड़ होते हुए डुमरा मोड़ एवं हीरक चौक शिव मंदिर पहुंचा. विस्थापित बड़ा पांडेडीह में स्वागत के बाद वापस हरिणा दुर्गा मंदिर में पहुंचा. इस दौरान आयोजित दीप यज्ञ में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोग अपने-अपने घरों से एक दीपक घर की सुख शांति के लिए यज्ञ में प्रज्वलित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

