15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही कांग्रेस में संग्राम, एक गुट ने किया वरोध

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रूप में संतोष सिंह की दुबारा ताजपोशी के साथ ही पार्टी में संग्राम शुरू हो गया है. एक ओर जहां समर्थक इसे संगठन को मजबूत करने का कदम बता रहे हैं, वहीं विरोधी धड़ा खुलकर इसके खिलाफ सामने आ गया है.

धनबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान ने दिया पद से इस्तीफा

सोशल मीडिया पर तेज हुई बयानबाजी

धनबाद/बरवाअड्डा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रूप में संतोष सिंह की दुबारा ताजपोशी के साथ ही पार्टी में संग्राम शुरू हो गया है. एक ओर जहां समर्थक इसे संगठन को मजबूत करने का कदम बता रहे हैं, वहीं विरोधी धड़ा खुलकर इसके खिलाफ सामने आ गया है. रविवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा प्रांगण में विरोधी धड़े ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया और पार्टी हाइकमान को अपनी नाराजगी से अवगत कराने की बात कही.

बैठक में हुआ तीखा विरोध

धनबाद प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू पासवान की अध्यक्षता में रविवार को बरवाअड्डा में बैठक हुई. संचालन जिला महासचिव बबलू दास ने किया. बैठक में कई प्रखंड और नगर अध्यक्षों सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संतोष सिंह अतीत में भाजपा के साथ मिलीभगत कर चुके हैं और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने का काम किया है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसे नेता को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाना पार्टी के लिए आत्मघाती साबित होगा.

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर करेंगे सत्याग्रह

बैठक में कई नेताओं ने कहा कि संतोष सिंह धनबाद में भाजपा का ‘स्लीपर सेल’ बनकर काम करते रहे हैं. पप्पू पासवान ने आरोप लगाया कि बाहर के नेताओं के दबाव और जातिवादी मानसिकता के कारण उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकर्ताओं ने न केवल प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी से सीधे मुलाकात करने का निर्णय लिया, बल्कि बड़ी संख्या में दिल्ली जाकर पार्टी मुख्यालय के बाहर सत्याग्रह करने की भी योजना बनायी है. नेताओं ने कहा कि धनबाद को प्रयोगशाला बना दिया गया है, जिसे कार्यकर्ता अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कौन-कौन थे मौजूद :

बैठक में निरसा प्रखंड अध्यक्ष डीएन यादव, एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष जियाउल हुसैन, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष आनंद मोदक, तोपचाची प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष आरिफ आलम, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक बरनवाल, रत्नेश यादव, एससी सेल के जिलाध्यक्ष राजू दास, उपाध्यक्ष मंटू दास, महासचिव मोईन अंसारी, उपाध्यक्ष अनिल साव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजीव कुमार पांडे, झरिया विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पासवान, महासचिव बब्लू दास, महामंत्री रवि रंजन सिंह, राहुल पांडे, मनोहर दास, राजेंद्र राय और सिबलू शिव जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान ने दिया इस्तीफा

बैठक के बाद धनबाद प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू पासवान ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजते हुए कहा कि संतोष सिंह बार-बार चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देते रहे हैं. ऐसे नेता को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से आहत हैं. इसलिए पद छोड़ने का निर्णय लिया है.

मीडिया में बयानबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई : ब्रजेंद्र

धनबाद.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता को कोई बात रखनी हो तो वह पार्टी फोरम, प्रदेश अध्यक्ष या प्रदेश प्रभारी से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी विरोधी बयान या पार्टी के निर्णय की आलोचना करने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel