Dhanbad News: 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को जिला कबड्डी एसोसिशन की ओर से दो दिवसीय चयन ट्रायल रणधीर वर्मा स्टेडियम में शुरू हो गया. इसमें जिले भर के 50 बालक व 50 बालिका हिस्सा ले रहे हैं. एसोसिएशन के सचिव राहुल आनंद ने बताया कि मंगलवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. अंतिम सूची बुधवार को जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी 22 से 24 अक्तूबर तक बोकारो में आयोजित होने वाली झारखंड राज्य सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. मौके पर आर्चरी संघ के अध्यक्ष जुबैर आलम, जिला कबड्डी के संयुक्त सचिव श्यामल, अध्यक्ष जयंत कुमार, सदस्य सतीश कुमार, तरुण कुमार, संजीव सिंह, कृतिका कुमारी, वीणा सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

