21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: खनन उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों व एआइ के इस्तेमाल पर चर्चा

डीजीएमएस मुख्यालय में ‘खनन उद्योग में विद्युतीकरण और स्वचालन के लिए भविष्यवादी दृष्टिकोण’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी.

डीजीएमएस में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, देशभर से 250 विशेषज्ञ

बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता रहे मुख्य अतिथि

वरीय संवाददाता, धनबाद.

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय में शुक्रवार को ‘खनन उद्योग में विद्युतीकरण और स्वचालन के लिए भविष्यवादी दृष्टिकोण’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता डीजीएमएस के महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने की. कार्यक्रम में देशभर से करीब 250 खनन विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और शिक्षाविद शामिल हुए. इसमें मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और विशिष्ट अतिथि सिंफर के निदेशक प्रो अरविंद कुमार मिश्रा, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल आदि थे.

संगोष्ठी से तकनीकी बदलाव को मिलेगी मजबूती

मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने इस संगोष्ठी को खनन उद्योग में तकनीकी बदलाव व सुरक्षा उपायों को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम बताया. संगोष्ठी में खनन उद्योग में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों, एआइ और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी. इन तकनीकों के साथ सुरक्षा, नियामक अनुपालन और प्रभावी क्रियान्वयन की चुनौतियों को भी समझने व समाधान निकालने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम के अंत में तकनीकी सत्रों की सिफारिशों का सारांश प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel