Dhanbad News : कतरास क्लब में गुरुवार को कतरास क्षेत्र के दीक्षा महिला मंडल ने गुरुवार को 50 छठ व्रतियों के बीच पुन: सामग्री का वितरण किया. मंडल अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं संकल्प महिला समिति की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. पूजन सामग्री में चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, साड़ी, गमछा, सूप, नारियल एवं फल शामिल था. कार्यक्रम की सफलता में मीना पांडेय, रेणु सिंह, पार्वती सिंह, अनिशा, मिसेज खान तथा समिति की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

