22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद को अपराधमुक्त बनाया जायेगा : आइजी

उत्तरी छोटानागपुर के आइजी ने किया महुदा पुलिस अंचल कार्यालय व खरखरी ओपी का निरीक्षण

उत्तरी छोटानागपुर के आइजी ने किया महुदा पुलिस अंचल कार्यालय व खरखरी ओपी का निरीक्षण उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आइजी डॉ माइकेल राज एस ने बुधवार को महुदा पुलिस अंचल कार्यालय व खरखरी ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान आइजी ने कहा कि धनबाद जिले को अपराध मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने महुदा पुलिस अंचल कार्यालय में सभी थाना क्षेत्रों की आपराधिक स्थिति, अभिलेख, उसके रख-रखाव व अद्यतन स्थिति, पुलिस स्थापना से संबंधित मुद्दे, पुलिस कल्याण से जुड़े मुद्दे तथा विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाना है. कहा : जर्जर थाना भवनों की रिपोर्ट भेजें. उसे विभाग को भेजा जायेगा. उन्होंने सभी थाना व ओपी में वाहनों की कमी की सूची बना कर भेजने का निर्देश दिया. एसएसपी एचपी जनार्दन ने आइजी का स्वागत किया. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार,अर्चना स्मृति, सुनील कुमार, महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी धीरज कुमार, भाटहीह ओपी प्रभारी बालमुकुंद सिंह, सर्जेंट प्रमोद कुमार, एसआइ आरुणी प्रियंका, कमलेश कुमार, पिंकू कुमार, शाहबाज अंसारी आदि थे. जर्जर खरखरी ओपी का लिया जायजा : आइजी डॉ माइकल एस राज व धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुधवार की रात आठ बजे खरखरी ओपी का निरीक्षण किया. आइजी ने जर्जर ओपी भवन का जायजा लिया. ओपी प्रभारी शावाज अंसारी से समस्याओं की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें