पश्चिमी झारखंड और उससे सटे दक्षिणी बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में बना निम्न दबाव के कारण जिले में बादलों के आने का दौर जारी है. एक से चार अक्तूबर तक में 82.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 19 एमएम की तुलना में 333 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. शविनार को सुबह से ही बादल आते-जाते रहे. इसके मजबूत होने पर हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो इसका असर रविवार को कम हो जायेगा. हालांकि बादलों के आने पर हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
रविवार से मौसम थोड़ा साफ हो सकता है
पश्चिमी झारखंड और उससे सटे दक्षिणी बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में बना निम्न दबाव सुबह 08:30 बजे बना रहा. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण अब औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ था. इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बिहार की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना जताई है. इसका असर खत्म होने के बाद बादलों के आने का दौर भी कम हुआ है. रविवार से मौसम थोड़ा साफ हो सकता है, हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल आ सकते है. हल्की बारिश होने के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

