सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए धनबाद के न्यू टाउन हॉल में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. कार्यशाला का उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार व ग्रामीण एसपी रीष्मा रमेशन ने किया. हैदराबाद की आइक्यू सोल्यूशन कंपनी के साइबर एक्सपर्ट की टीम ने पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी.
महेंद्र रेड्डी समेत कई साइबर एक्सपर्ट की टीम दे रही है ट्रेनिंग
टीम में साइबर एक्सपर्ट महेंद्र रेड्डी, प्रतिश जैन व शिवानी तेलावेने शामिल हैं. महेंद्र रेड्डी ने कहा कि तकनीक के जरिये साइबर क्राइम को रोकना संभव है. क्राइम होने के बाद सही विश्लेषण नहीं होने के कारण अपराधी बच कर निकल जाते है. सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे क्राइम का सही तरीके से विश्लेषण कर अपराधी तक पहुंचना संभव है.
पहले दिन पुलिसकर्मियों को दी गयी इन विषयों की ट्रेनिंग
कार्यशाला के पहले दिन पुलिसकर्मियों को सीडीआर, आइपीडीआर का सही तरीके से विश्लेषण करने, नॉर्मल आइडीपीआर कॉल डंप एनालिसिस, सेल साइट, वीडियो एंड नंबर प्लेट पहचान एंड एडवांसमेंट, सीसीटीवी फुटेज की जांच, ऑनलाइन भुगतान सुविधाएं पे-टीम, गूगल-पे, यूपीआइ आदि से जुड़े क्राइम व वर्चुअल कॉल व व्हाट्सएप संबंधित होने वाले क्राइम व इसको कैसे रोका जाये, इसकी ट्रेनिंग प्रदान की गई.
दो दिन तक पुलिस अधिकारियों को दी जायेगी ट्रेनिंग
कार्यशाला में सभी उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक में दो दिनों तक सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराध को रोकने की ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी.