Dhanbad News : यात्री सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन संख्या (13331/13332) धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का कुल्टी स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. आठ सितंबर से ट्रेन (संख्या 13331) धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का कुल्टी में सुबह 08.48 बजे से 08.50 बजे तक और 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 3.25 बजे से 3.27 बजे तक ठहराव होगा.
ट्रेनों का कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. आठ सितंबर से प्रस्थान करने वाली जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13152) का सुबह 7.02 बजे चंडोक, 8.36 बजे कांठ, शाम 4.08 बजे मलिहाबाद में ठहराव होगा. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13151) का मलिहाबाद में दोपहर 1.28 बजे, कांठ में शाम 7.48 बजे, चंडोक में रात 9.32 बजे पहुंचेगी. योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13010) का रोजा में सुबह 5.20 बजे, हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13009) रोजा में रात 11.12 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

