मारवाड़ी युवा मंच भागा शाखा की ओर से बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला स्थित युवा भवन के ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें छह टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें नेशनल स्तर के खिलाड़ी राहुल कुमार ने भी अपनी प्रतिभा दिखायी. फाइनल मैच युवा स्टार धनबाद और पत्थरबांग्ला के बीच खेला गया. युवा स्टार धनबाद विजेता तथा पत्थर बांग्ला की टीम उप विजेता रही. बेस्ट डिफेंडर प्रिंस कुमार और बेस्ट राइटर का खिताब रोशन कुमार को मिला. प्रतियोगिता में सूरज कुमार गुप्ता का अहम योगदान रहा. आयोजन में युवा विकास व खेलकूद के प्रांतीय संयोजक युवा नीरज अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल, वायु सेना के अधिकारी राहुल कुमार, शाखा के अध्यक्ष युवा मनोज अग्रवाल, शुभम बंसल, मोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक तायल, अभिषेक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शुभ तायल, आदर्श अग्रवाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है