बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने रविवार को यूजी सेमेस्टर दो (सत्र 2023-27 और 2024-28) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 14 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेंगी. परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम के पांच तक होगी. वहीं एइसी पेपर दो की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दो बजे से शाम के चार बजे तक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

