औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) धनबाद में सोमवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्र 2023-25 व 2024-25 के सभी ट्रेड से उत्तीर्ण कुल 24 टॉपर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसमें इलेक्ट्रिशन ट्रेड की वैष्णवी कुमारी, फिटर के शानू कुमार, टर्नर के प्रेम महतो, मशीनिस्ट की ममता कुमारी, मशीनिस्ट ग्राइंडर के सुरेश रवानी, वायरमैन के शिवसागर कुमार दास, मोटर वाहन मैकेनिक के गौरव कुमार, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के सूरज कुमार पासवान, कोपा के रोशन कुमार, फैशन डिजाइन के शिबा प्रवीण, सोलर के प्रभात कुमार आदि शामिल है. समारोह में प्रशिक्षुओं, शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद अशोक पाल ने प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आईटीआई के विद्यार्थी देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तकनीकी ज्ञान और कौशल के बल पर ये युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देंगे.
प्रभारी प्राचार्य ने किया संबोधित
प्रभारी प्राचार्य उपेन्द्र सिंह-एक व आनंदी राजवार- दो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आइटीआइ के छात्र देश के विश्वकर्मा हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रशिक्षु उद्योगों, फैक्ट्रियों और उत्पादन इकाइयों की रीढ़ हैं, जो अपने हुनर से प्रगति की दिशा तय करते हैं. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी तकनीकी शिक्षा का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें तथा स्वरोजगार के अवसरों की दिशा में भी आगे बढ़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

