पिछले एक वर्ष में कोल इंडिया के मैनपावर में करीब 8619 कम हुआ है. कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल 2024 में कंपनी का कुल मैनपावर 2,28,861 था, जो वर्तमान में एक अप्रैल 2025 में घट कर कोल इंडिया का मैनपावर 2,20,242 हो गया है. इसमें 2,00,233 पुरुष व 20,009 महिला कर्मी शामिल है. सूचना के मुताबिक सिर्फ अप्रैल माह में कोल इंडिया के मैनपावर में 807 की कमी आयी है.
15108 अधिकारी हैं कार्यरत
वर्तमान में कोल इंडिया के कुल मैनपावर में 15108 अधिकारी व 2,20,242 कर्मचारी शामिल हैं. इसमें सर्वाधिक 46996 कर्मी इसीएल व 37523 कर्मी एसइसीएल में पदस्थापित हैं. जबकि सीसीएल में 33091, डब्ल्यूसीएल में 32261 व बीसीसीएल में 32118 कर्मी पदस्थापित हैं. वहीं एमसीएल में 21060, एनसीएल में 13307, सीएमपीडीआइ 2705, कोल इंडिया मुख्यालय में 644 व एनइसी में कुल 537 मैनपावर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है