चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर तारबागान में शादी के बाद मंगलवार की रात में राजेश साव उर्फ मुन्ना साव के घर में उसके मंझले पुत्र सचिन साव की शादी के बाद बहु भोज (रिसेप्शन) की चहल-पहल अचानक गम में बदल गयी. श्री साव के बड़े लड़के 35 वर्षीय अभिषेक कुमार ने आयोजन के बीच में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मृतक की पत्नी अर्पण देवी के बयान पर यूडी केस अंकित किया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पत्नी का कहना है कि उसके पति शराब व सिगरेट बहुत अधिक पीते थे. मानसिक स्थिति भी खराब रहती थी. रात लगभग साढ़े आठ जब बच्चा को खाना देने किचन में गयी, तो देखा कि गाय घर में उसने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है. मृतक को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिषेक प्राइवेट जॉब करता था. इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस इसे गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है