11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दिल्ली में आइआइटी-आइएसएम की तीन दिवसीय भूजल प्रबंधन पर कार्यशाला संपन्न

Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नई दिल्ली के ओखला स्थित आइआइटी-आइएसएम सेंटर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया.

कार्यशाला का विषय “खनन एवं औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु आवश्यक भूजल संसाधन प्रबंधन एवं जल-भूमि विज्ञान अध्ययन” रखा गया था. कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रसून कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में ईसीएल, डब्ल्यूसीएल, सीएमपीडीआईएल, एमसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल तथा बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित खनन कंपनियों के सहायक प्रबंधक व प्रबंधक स्तर के कुल 34 अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी. मिश्रा, जल शक्ति मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार प्रो. दीपांकर शाहा, आइआइटी दिल्ली के प्रो. अरुण कुमार, जेएनयू के प्रो. एन. जनार्दन राजू, फिक्की के इशू घई, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के टीबीएन सिंह, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की वैज्ञानिक डॉ. शिल्पी गुप्ता सहित कई विशेषज्ञों ने संबोधित किया. अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए. कार्यशाला का संचालन शोधार्थियों ने किया, जबकि समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel