दक्षिणी टुंडी के लालमणि वृद्धाश्रम आसनडाबर में बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुजुर्गों संग मातृ दिवस मनाया. इस दौरान आश्रम की माताओं के साथ केक भी काटा. वृद्धों से आशीर्वाद लिया और उनके सा सेल्फी भी ली. आश्रम में जलसंकट दूर करने का आश्वासन वृद्धों को दिया. उसके बाद वह टुंडी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवं आदिवासी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्रावास एवं आदिवासी छात्रावास में रह रहे बच्चों से पेयजल, बिजली, साफ-सफाई आदि समस्याओं से अवगत हुईं. कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. वहां उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी और बाउंड्रीवाल की जानकारी ली. फिर किचन, रसोइया की स्थिति को भी देखा. इसके बाद टुंडी मुख्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास का भी निरीक्षण किया. वहां भी बिजली-पानी की समस्या को देखते हुए सोलर और वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. टुंडी के ठेठाटांड़ स्थित मेगा जलापूर्ति योजना की मंथर गति के बारे में पूछने पर बताया कि हमलोग उसे जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर चिंतित हैं. कोशिश की जा रही है कि ये योजनाएं जल्द पूरी हो. निरीक्षण के दौरान उनके साथ टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय एवं सीओ जीतेंद्र प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है