झारखंड कैबिनेट में पेसा कानून (एक्सटेंशन टू द शेड्यूल एरियाज एक्ट) पारित होने की खुशी में शुक्रवार को झामुमो धनबाद जिला समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर जश्न मनाया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखी सोरेन व संचालन जिला सचिव मन्नू आलम ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया. जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि पेसा कानून 1996 आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन को सशक्त बनाने वाला ऐतिहासिक कानून है. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा, जग्गू महतो, रमेश टुडू, गुरु चरण बास्की, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, तपन तिवारी, किशोर मुर्मू, मनसाराम मुर्मू, मीना हेंब्रम, बिरजू सोरेन, राज आनंद सिंह, हरीश सिंह, फूलचंद किस्कू, सन्नी सोरेन, फूलचंद किस्कू, राजू प्रामाणिक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

