उत्पाद विभाग धनबाद की टीम तथा हरिहरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की दोपहर पुराना बाजार निवासी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार के आवास में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के धंधेबाज रंजीत सरदार को अपने साथ धनबाद ले गयी. गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरपुर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम नेसंयुक्त रूप से मकान तथा दुकान पर छापेमारी की. दुकान में शराब नहीं मिली. उसके बाद पुलिस पुलिस जब उसके घर में प्रवेश करना चाही, तो रंजीत ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया. इस दौरान उसने हरिहरपुर थानेदार राहुल कुमार झा के हाथ को दरवाजा से दबा दिया. अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से थानेदार का हाथ टूटने से बच गया. घर में छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब देख पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गये. अलमारी के रैक पर कपड़ा की जगह शराब की बोतलें सजी थी. शराब के नकली होने की भी आशंका है. बीयर की बोतल 32 पीस, विभिन्न कंपनी की 227 बोतल शराब बरामद की गयी. छापेमारी में हरिहरपुर थानेदार राहुल कुमार झा, सब-इंस्पेक्टर सोहन कुमार साहू, उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर जॉय हेम्ब्रम, कुलदीप कुमार समेत महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है