Dhanbad News: राजस्व भूमि पर अतिक्रमण व सुरुंगा में ओबी डंप को ले रांची में आयोजित थी समीक्षा बैठक Dhanbad News: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो ने कहा कि विधानसभा समिति की बैठकों को नौकरशाह गंभीरता से लें. बैठकों में हर हाल में शामिल हों. धनबाद जिले में राजस्व भूमि पर अतिक्रमण तथा सुरुंगा में रैयती भूमि पर अवैध ओवर बर्डन (ओबी) डंपिंग के मुद्दे पर शुक्रवार को विधानसभा परिसर में स्पीकर की अध्यक्षता में विस्तृत समीक्षा बैठक थी. इसमें धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन नहीं शामिल हुए. इस पर स्पीकर ने कड़ी नाराजगी जतायी. कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारें. समिति की अगली बैठक में हर हाल में डीसी उपस्थित रहें. बैठक में बलियापुर अंचल क्षेत्र में एक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी डंप के नाम पर रैयती जमीन पर अवैध कब्जा पर चर्चा हुई. बैठक में स्पीकर द्वारा गठित विशेष समिति के संयोजक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक व तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मौजूद थे. साथ ही, भू-राजस्व, वन और खान विभाग के सचिव भी मौजूद थे. अवैध डंपिंग, भूमि अतिक्रमण पर हो ठोस अनुशंसा : बैठक में स्पीकर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध डंपिंग, भूमि अतिक्रमण और लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए ठोस अनुशंसा तैयार की जाये. समिति द्वारा भौंरा एवं सुरुंगा क्षेत्र में स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बीसीसीएल व डीजीएमएस के अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए यह आश्वासन दिया गया कि स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में मौजूद बीसीसीएल के अधिकारियों को एरिया 9, 10, 11 की जमीन का नया नक्शा उपलब्ध कराने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

