Dhanbad News : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने शुक्रवार को गोविंदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान महाप्रबंधक के माध्यम से कोल मंत्रालय को ज्ञापन दिया गया. मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने कोल इंडिया बचाव से संबंधित और अपने कोलियरी, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी. अध्यक्षता फूलचंद दसौंधी ने की. मौके पर सुशील कुमार सिंह, गायत्री देवी, गजेंद्र कुमार, चंद्रशेखर महतो, तेजलाल प्रसाद, गुल्लू प्रसाद, दिलीप सिंह, नुनुमनी सिंह, शैलेश कुमार तिवारी, मंतोष तिवारी, महेंद्र नाथ राम, सुरेश यादव, अशोक हजाम, संजय कुमार, परमात्मा सिंह, राजेन्द्र महतो, मुनीलाल राणा, पवन कुमार लोध, प्रदुमन नोनिया, संतोष सिन्हा, राजकुमारी देवी, जयंती देवी, आशा भुइनी, बड़ाबाबू तिवारी, घनश्याम यादव, राजदेव सिंह, राजेश महतो, सतीश ठाकुर, शुभम तिवारी, जोगेंद्र चौहान, बलमत साव, पंकज ठक्कर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

