Dhanbad News: इसीएल मुगमा रीजनल कॉलोनी निवासी इसीएल कर्मी सह डीसीए के कार्यकारी सदस्य वेणु गोपाल (55) का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया. उनके निधन की खबरह से मुगमा इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलने पर विधायक अरूप चटर्जी, इसीएल मुगमा जीएम ओपी चौबे, एपीएम रति मोहन, बाबूलाल पांडेय व अमित कुमार उपाध्याय, अमित कुमार, प्रत्युष यादव, जगदीश शर्मा, हरेंद्र सिंह, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, विकास पासवान, दीपक सिंह, रामानंद राजभर, अखंड प्रताप सिंह, डॉ पी कुमार, डॉ सुनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मलय घोष आनंदी चौहान, विकास पासवान आदि ने पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की. स्व गोपाल नेताजा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सचिव व इसीएल मुगमा क्षेत्र के स्पोर्टस मैनेजर थे. वह अपने पीछे एक भाई व एक बहन, पत्नी बिंदु, पुत्री नंदना वेणुगोपाल (22) व पुत्र माधव वेणुगोपाल (20) समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

