– एसएनएमएमसीएच प्रबंधन से मांगी गयी खराब मशीनों की सूची- रक्तदान से पहले रक्तदाताओं की काउंसलिंग का दिया निर्देश
धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां लगी सभी मशीनों की जांच की. इस दौरान कई मशीनें खराब मिलीं. उन्होंने तत्काल ऐसी मशीनों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं जिन मशीनों की मरम्मत नहीं हो सकती, उन्हें तत्काल बदलकर नया लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को खराब मशीनों की सूची 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया है, जिसके अनुसार जिला प्रशासन के सहयोग से मशीनों की खरीदारी होगी.राज्य स्तर पर चल रही निगरानी
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि यह निरीक्षण राज्य स्तर पर चल रही निगरानी (मॉनिटरिंग) की एक कड़ी है. मेडिकल कॉलेज के ब्लड स्टोरेज मशीनें उत्कृष्ट गुणवत्ता की हैं, हालांकि वर्षों से लगातार उपयोग में होने के कारण कुछ में छोटी-मोटी तकनीकी खराबी आ गयी हैं. मौके पर एसडीओ राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन, गायनी विभाग की एचओडी डॉ राजलक्ष्मी तुबीद, रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह आदि थे.रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया से पहले बरतें सावधानी
उपायुक्त ने ब्लड स्टोरेज व रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया में सुरक्षा व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. कहा कि जिले में सभी ब्लड यूनिटों का व्यापक आकलन कर कमियों को ठीक किया जायेगा. वहीं निर्देश दिया कि रक्तदान से पहले काउंसलिंग से लेकर सैंपलों की जांच प्रक्रिया तक, हर चरण में सावधानी बरतें. उन्होंने ब्लड बैंक में काउंसेलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. रक्त को स्टोरेज के लिए रखने से पहले उसमें संक्रामक बीमारी की जांच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया.जल्द होगी अत्याधुनिक मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन की खरीदारी
उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में जल्द ही उपकरणों व सुविधाओं से सुसज्जित एक अत्याधुनिक मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन की व्यवस्था की जायेगी. इसके अंदर ही रक्तदान करने की पूरी सुविधा होगी. कहा कि ब्लड डोनेशन कैंपों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा करना अति आवश्यक है. उन्होंने निजी अस्पतालों को भी नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के निर्देश दिया गया.आज राज्यस्तरीय टीम करेगी ब्लड बैंक का निरीक्षण
सदर अस्पताल चाईबासा में बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिलाें के ब्लड बैंक का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. इसे लेकर बुधवार को राज्यस्तरीय टीम एसएनएमएमसीएच पहुंचकर ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी. इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे. इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग व एसएनएमएमसीएच के अधिकारी भी शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

