Dhanbad News: बच्चों के साथ किया लंच, जानी बच्चों की इच्छाएंDhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, यादवपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ भोजन करते हुए उनके भविष्य के योजनाओं पर चर्चा की. बच्चों ने उपायुक्त के समक्ष रेलवे और पुलिस की नौकरी में जाने की इच्छा जतायी. उपायुक्त के पूछने पर बच्चों ने बताया के उन्हें अपने घर से ज्यादा विद्यालय में अच्छा लगता है. बच्चों के साथ उपायुक्त ने लंच की. बच्चों के बीच उपहार का भी वितरण किया. उन्होंने विद्यालय में शेष कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके. डीइओ अभिषेक झा व डीएसइ आयुष कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान गोविंदपुर के बीइइओ सहदेव महतो, विनोद पांडेय, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ आशीष कुमार, अभियंता विनय कुमार, एपीओ अशोक पांडेय, वार्डन मो आरिफ, उज्ज्वल तिवारी, रजिया सुलतान, अपर्णा दास, लखन प्रसाद, राजीव दुबे, कविता कुमारी, सरिता कुमारी, मो सरफुद्दीन, ब्रजेश भट्ट, प्रकाश मिश्रा, सोनू सिंह, रामकुमार आर्य, दीपक कुमार, पंकज कुमार आदि थे.
विद्यालय का इतिहास
13 अगस्त को यह विद्यालय अपने नये भवन यादवपुर में शिफ्ट हुआ है. वर्ष 2011 में यह विद्यालय अनाथ आवासीय विद्यालय के नाम से शुरू हुआ था. 2016 में तत्कालीन राज्यपाल एवं वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यालय का भ्रमण किया था. उसके बाद विद्यालय का नाम इंद्रधनुष आवासीय विद्यालय हुआ. 2020 में इसका नाम समर्थ आवासीय विद्यालय किया गया और 2023 से यह विद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के नाम से जाना जाने लगा और 2025 में यह अपने भवन में स्थापित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

