Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा की कक्षा नौवीं की छात्रा संगीता कुमारी को दिल्ली एनसीआर में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किये जाने पर डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से 5100 रुपये का चेक प्रदान किया गया. शनिवार को डीएवी महुदा में एक समारोह आयोजित कर प्राचार्य शुभाशीष चट्टराज ने संगीता को उसकी मां की उपस्थिति में उक्त चेक व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं विद्यालय प्रांगण में बैगलेस कक्षाओं के रूप में रेड डे मनाया गया. उसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने विविध क्रियाकलापों में भाग लिया. पाम पेंटिंग, थंब पेंटिंग, मैजिक पिटारा, एक्शन सॉन्ग, पहेली, बैलून बैलेंसिंग और सेल्फी प्वाइंटर जैसी गतिविधियों में शामिल होकर बच्चे मनोरंजन के साथ सीखो अभियान में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

