वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में खेला गया. यहां डीएवी कोयला नगर की टीम के बल्लेबाज अंश राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 91 गेंद पर नाबाद 208 रन बनाये और अपनी टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाकर स्कूल का नाम रोशन किया. उसने कुल 39 चौके और पांच छक्के लगाये.184 रनों के अंतर से जीता डीएवी :
सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में डीएवी कोयला नगर और डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ के बीच मैच खेला गया. डीएवी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में चार विकेट खोकर 300 रन बनाये. इसमें अंश राज ने अकेले 91 गेंद पर 39 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बनाये. वहीं अनुराग ने 15 और आदित्या राज ने नाबाद 15 रन बनाये. जबकि अतिरिक्त 28 रन मिले. गेंदबाजी में डी-नोबिली स्कूल की तरफ से आदित्य राज ने दो, यगन व यशराज ने एक-एक विकेट लिये. इसके बाद 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी-नोबिली स्कूल की पूरी टीम 18 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें यशराज ने सर्वाधिक 34 रन, अतुल ने 19 व विनीत ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में अनुराग कुमार ने चार विकेट, रणवीर, वैभव ने दो-दो विकेट और आदित्या ने एक विकेट लिये. अंश राज के दोहरे शतक से मैच जीतने के बाद डीएवी स्कूल के प्राचार्य सह उप निदेशक एनएन श्रीवास्तव व विद्यालय के शिक्षकों ने उसे बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है