23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चढ़ने लगा नये साल का खुमार, पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण धनबाद और आसपास के पिकनिक स्पॉट्स में लोगों की भीड़ उमड़ी. बिरसा मुंडा पार्क 1600 लोग पहुंचे. तोपचांची डैम में भी परिवार के साथ लोगों ने सैर सपाटा किया.

शहर में नये साल को लेकर धीरे-धीरे लोगों में उल्लास छाने लगा है. पार्कों-पिकनिक स्पॉट्स में भीड़ जुटने लगी है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण धनबाद और आसपास के पिकनिक स्पॉट्स में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही परिवार के साथ लोग घूमने-फिरने निकल पड़े. इससे शहर के प्रमुख पर्यटन और मनोरंजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल बना रहा.

बिरसा मुंडा पार्क

शहर के प्रमुख मनोरंजन स्थल बिरसा मुंडा पार्क में सबसे ज्यादा चहल-पहल देखने को मिली. पार्क प्रबंधन के अनुसार रविवार को करीब 1600 लोग पहुंचे. इस दौरान बच्चों ने झूलों का जमकर आनंद लिया. वहीं बुजुर्ग व महिलाएं हरियाली और खुले माहौल में समय बिताते नजर आये. दिन भर पार्क में रौनक बनी रही.

तोपचांची डैम

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर तोपचांची डैम में भी परिवार के साथ पहुंचे लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. लोग पिकनिक मनाते, फोटो और वीडियो बनाते नजर आये. झील के किनारे बैठकर लोगों ने सुकून भरे पल बिताये. दिन भर यह पर्यटन स्थल पूरी तरह गुलजार रहा. इसके अलावा मैथन, भटिंडा और पंचेत जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भी रविवार को वाहनों की कतारें लगी रहीं. दोपहर बाद इन इलाकों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ गयी. कुल मिलाकर रविवार को धनबादवासियों ने जमकर मस्ती की. लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद लिया.

बिरसा मुंडा पार्क में फंसा ट्रक, नहीं चली ट्रॉय ट्रेन

बिरसा मुंडा पार्क में तीन ट्रक फंस गये. इसके कारण रविवार को यहां ट्रॉय ट्रेन नहीं चली. जानकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग की टीम शनिवार की देर शाम तीन ट्रकों को पकड़कर यहां लायी थी. यहां से इवीएम दूसरी जगह शिफ्ट करना था. पार्क की सड़क संकरी होने के कारण तीनों ट्रक फंस गये. हालांकि एक छोटा ट्रक किसी तरह पार्क से निकल सका, जबकि दो बड़े ट्रक रविवार को भी फंसे रहे. इसके कारण आज लोग यहां ट्रॉय ट्रेन की सवारी नहीं कर पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel