20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : खूब बिके रंग-गुलाल, आज मीट-मुर्गा की दुकानों में लगेगी लंबी कतार

होली काे लेकर बाजार में उमड़ी खरीददारों की भीड़, यूपी, एमपी व राजस्थान से मंगाये गये हैं बकरे, मांसाहार की मांग पूरी करने में मुर्गा बाजार भी तैयार

होली को लेकर गुरुवार को कोयलांचल बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. रंग-गुलाल के साथ लोगों ने नये-नये कपड़ों की खरीददारी की. शुक्रवार को मीट-मुर्गा की दुकानों में लंबी कतार लगेगी. यूपी, एमपी व राजस्थान से बकरे मंगाये गये हैं. मुर्गा बाजार मांसाहार की मांग पूरी करने के लिए तैयार है. गुरुवार को होलिका दहन के साथ पूरा कोयलांचल होलियाना मूड में आ गया है. गुरुवार को पुराना बाजार, हीरापुर व स्टील गेट में भारी भीड़ थी. रंग-गुलाल, कपड़े व जूता-चप्पल की दुकानों में भी भीड़ रही. इलेक्ट्रॉनिक गन पिचकारी की खूब डिमांड थी. डोरेमॉन, भीम आदि पिचकारी भी बच्चों ने खूब पसंद किया. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स गन के साथ फायर ब्रिगेड पिचकारी की भी डिमांड थी. मुर्गा ब्रांड की गुलाल व रंग की अच्छी डिमांड थी. होलिका दहन को लेकर आज सब्जी का बाजार भी गरम रहा. कटहल 80 रुपये, भिंडी 80 रुपये, बैगन 40 रुपये, कद्दू 40 रुपये किलो तक बिके.

मटन-चिकन के साथ खूब छलकेगा जाम :

होली में मटन-चिकन के साथ जाम भी छलकेगा. मटन व चिकेन व शराब की भी खूब खपत होती है. कारोबारियों के अनुसार यूपी, एमपी व राजस्थान से लॉट में बकरे मंगाये गये हैं. होली में बकरे की कमी नहीं होगी. पिछले साल के डिमांड को देखते हुए इस बार अधिक बकरे मंगाये गये हैं. लोकल पॉल्ट्री के अलावा बंगाल से भी मुर्गा मंगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें