Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा दक्षिण कोलियरी के 37/38 खदान में बुधवार की रात 15-20 अपराधियों ने धावा बोला और कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना करीब 70 फीट तांबा का केबल लूट ले गये. इस दौरान अपराधियों ने वहां तैनात बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा बल के गार्ड मनोज पासवान व प्रथम मांझी के साथ मारपीट भी की. साथ ही दो कर्मियों का मोबाइल छीन कर ले गये. कर्मियों ने बताया कि रात में अचानक दर्जनों की संख्या में अपराधी आ धमके. उन्हें हथियार दिखा कर कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे. इसके बाद अपराधियों ने एक कर्मी से जबरन बिजली का स्वीच कटवाया. उसके बाद खदान के ऊपर से करीब 70 फीट केबल काट कर चलते बने. कर्मियों का कहना है कि अपराधी पिछले दो माह में पांच बार खदान पर धावा बोल कर लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. कर्मियों ने प्रबंधन से खदान परिसर में लाइट की व्यवस्था व सीआइएसएफ की तैनाती की मांग की. इधर, घटना के बाद गुरुवार की सुबह कंपनी के सुरक्षा इंचार्ज शमशेर आलम ने घटना की शिकायत प्रबंधन की गयी. इसके बाद एकीकृत भौंरा उत्तर व दक्षिण कोलियरी के पीओ बिनोद पांडेय ने घटना की लिखित शिकायत भौंरा ओपी में की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

