Dhanbad News : चांदमारी कोलियरी की 3/4 पिट इंकलाइन में शुक्रवार की देर रात सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड कोकिल कुमार महतो व मुकेश साव की पिटाई की पिटाई कर दी. लुटेरों ने कोकिल के सिर पर रड से प्रहार कर माथा फोड़ दिया. कर्मियों ने घायल कोकिल को सेंट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया है. वहीं दूसरे गार्ड मुकेश साव का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस घटना से गुस्साए कर्मियों ने शनिवार को काम बहिष्कार कर दिया. उससे चांदमारी आठ नंबर, नौ नंबर, मांझी बस्ती सहित करीब दस हजार की आबादी वाले क्षेत्र में पिट वाटर की आपूर्ति ठप हो गयी. इसकी जानकारी कर्मियों ने बस्ताकोला कोलियरी पीओ अजय कुमार को दी, जहां अजय कुमार ने धनसार थाना को पत्र लिख कर घटना से अवगत कराया. कर्मियों ने धनसार पुलिस से इस क्षेत्र में गश्ती करने तथा सीआइएसएफ की मांग की. गार्ड मुकेश ने प्रबंधन को बताया कि वह कोकिल के साथ इंक्लाइन के पास ड्यूटी कर रहा था, तभी 20 से 25 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने वहां धावा बोल दिया. दोनों सुरक्षा गार्डो ने उनलोगों को अंदर जाने से रोक दिया. उससे झल्लाये अपराधियों ने रड से सुरक्षा गार्ड कोकिल के सिर पर प्रहार कर दिया. वहीं मुकेश की भी लात घुसे व डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में बस्ताकोला प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने कहा कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो गार्ड की पिटाई कर दी है.घटना की जांच करने के बाद धनसार थाना में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.
टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन रोकने पर पर बनी रणनीति
निरसा क्षेत्र में अवैध खनन व कोयला चोरी रोकने को लेकर केलियासोल अंचल कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सीओ अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल, इसीएल अधिकारी व सीआइएसएफ के अलावा प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. इस दौरान क्षेत्र में अवैध खनन व कोयला चोरी पर जिंता जतायी गयी. अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन रोकने को लेकर संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की जायेगी. अवैध खनन के कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं. इससे लोगों को जान गंवानी पड़ती है. अवैध कारोबार व अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर मामला दर्ज किया जायेगा. कहा गया कि कुछ रैयतों ने निजी जमीन पर अवैध खनन की शिकायत की है. इस पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कोलियरी अधिकारी समीरन मुखर्जी, सुभाशीष घोष, केआरपी सिंह, निरसा पुलिस इंस्पेक्टर, कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है