Dhanbad News : मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार की देर रात चोरों ने बिजली सबस्टेशन में धावा बोला. अपराधियों ने बिजली घर की चहारदीवारी में सेंध लगाकर प्रवेश किया और ड्यूटी में तैनात कर्मियों को बंधक बना लिया. उसके बाद उन्होंने एलटी स्विच, एबी स्विच को क्षतिग्रस्त कर ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा लगभग 200 मीटर कॉपर केबल काट कर ले भागे. लूटी गयी सामग्री की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गयी है. घटना के दौरान कर्मियों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. इस क्रम में इलेक्ट्रिशियन ब्रजेश कुमार के सिर पर डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया. दर्जनाधिक की संख्या में शामिल सभी अपराधी अपने मुंह ढंके हुए थे. घटना से भयभीत कर्मियों ने सबस्टेशन में सुरक्षा की मांग की है. घटना से पूर्व अपराधियों ने ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से काली मंदिर में लगा डीबीआर भी क्षतिग्रस्त कर दिया. केबल लूट के बाद लगभग 15 घंटे तक कॉलोनी के लगभग 300 आवासों में बिजली बाधित रही. जानकारी मिलते ही बरोरा पुलिस एवं बीसीसीएल अधिकारी पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. इलेक्ट्रिशियन ब्रजेश कुमार ने घटना की शिकायत परियोजना पदाधिकारी को दी है. समाचार लिखे जाने तक बरोरा पुलिस को लिखित नहीं दिया गया है. थानेदार साधन कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

